Posts

देवोत्थान एकादशी (कार्तिक शुक्ल एकादशी)

Image
 देव जागरण को देवोत्थान कहते हैं  इस दिन उपवास का विशेष महत्व  होता है इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है इसको सबसे बड़ी एकादशी भी बोलते हैं भगवान विष्णु  आषाढ़ शुक्ला एकादशी को 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं इसके बाद कार्तिक शुक्ल एकादशी को जागते हैं इस वर्ष 25 नवंबर को देवोत्थान हैं । इसी दिन उपवास रखने का विशेष महत्व होता है इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है  ओम नमो भगवते वासुदेवाय का  जप करना चाहिए भगवान विष्णु को गन्ना सिंघाड़ा फल मिठाई समर्पित किए जाते हैं घी का दीपक जलाकर भगवान की पूजा की जाती है